जानिए झंडु बाम के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि और प्राइस

झंडु के तीन बाम उपलब्ध हैं, झंडु बाम, झंडु बाम अल्ट्रा पॉवर और झंडु बाम जूनीयर। जूनियर में घटक अलग हैं और इसलिए यह बच्चों की कोमल त्वचा के लिए उपयुक्त है। बड़ों के बाम ज्यादा स्ट्रोंग होते हैं और उन्हें बच्चों को नहीं लगाना चाहिए।

झंडु बाम नाम से हम सभी परिचित हैं। आप को भी इसका टीवी पर आने वाला ऐड याद होगा ‘ झंडु बाम – झंडु बाम पीड़ाहारी बाम, सर्दी-खांसी-सरदर्द को पल में दूर करेझंडु बाम – झंडु बाम। यह एक बाम है जो की झंडु Zandu Pharmaceutical Works Ltd। द्वारा निर्मित है और इसलिए इस बाम का नाम ‘झंडु बाम’ है।

भारत में तो बाम का पर्याय ही झंडु बाम है। यह तब से उपलब्ध है जब मार्किट में कोई अन्य ओटीसी दवा मोच आदि के लिए उपलब्ध नहीं होती थी।

Zandu Balm ke Fayade

बाम एक इंग्लिश शब्द है जिसका मतलब होता है balm means fragrant cream or liquid used to heal or soothe the skin, मरहम या लेप। झंडु बाम एक दर्द निवारक या पीड़ाहारी मरहम है जिसे सिर के दर्द के लिए, पीठ दर्द, कोल्ड-कफ आदि में बाहरी रूप से लगाया जाता है। यह एक हरे रंग का लेप है और पूरी तरह से बाहरी प्रयोग के लिए है।

झंडु के तीन बाम उपलब्ध हैं, झंडु बाम, झंडु बाम अल्ट्रा पॉवर और झंडु बाम जूनीयर। जूनियर में घटक अलग हैं और इसलिए यह बच्चों की कोमल त्वचा के लिए उपयुक्त है। बड़ों के बाम ज्यादा स्ट्रोंग होते हैं और उन्हें बच्चों को नहीं लगाना चाहिए।

झंडु बाम अल्ट्रा पॉवर को अधिक दर्द apply on affected parts and gently massage on Strong Headache, Strong Backache, Strong Knee Pain, Strong Joint Pain, Strong Neck and Shoulder Pain, Sprain, Muscle Pain, Inflammation, Cold में प्रयोग किया जाता है। इसे भी सिर दर्द, पीठ दर्द, घुटने का दर्द, कंधे के दर्द, मोच, मांसपेशियों के दर्द, सूजन, कफ आदि में लगाते है।

Zandu Balm is a proprietary Ayurvedic herbal medicine marketed by Zandu pharmaceuticals containing time-tested, active herbal natural potent pain relievers. It is a pain relieving rub / ointment for external use only. It is suitable for minor aches and pains from sprains, strains, backaches, arthritis, bruises and sports exertion.

Zandu Balm contains Oil of Gaultheria or Wintergreen (used as topical medicine for rheumatic disorders). Its topical application gives relief in Vata Roga or musculoskeletal disorders.

Here is given more about this medicine, such as indication/therapeutic uses, Key Ingredients and dosage in Hindi language

  • उपलब्धता: यह ऑनलाइन और दुकानों में उपलब्ध है।
  • ब्रांड: झंडु
  • दवाई का प्रकार: Proprietary Medicine
  • मुख्य उपयोग: दर्द
  • मुख्य गु: दर्द निवारक

कौन प्रयोग कर सकता है: सभी व्यस्क लोग, क्योंकि यह केवल बाह्य रूप से लगाने के लिए है

मूल्य Price:

  • 1 ml: Rupees 2
  • 4.5ml: Rupees 10
  • 8ml: Rupees 30
  • 25ml: Rupees 80 (Prices are inclusive of all taxes)

रेंज:

  • Zandu Gel Balm Junior (mild gel balm for cold, headache and body ache)
  • Zandu Balm
  • Zandu Balm Ultra Power

झंडु बाम के घटक | Ingredients of Zandu Balm in Hindi

Zandu Balm

  • Mentha Sp. Satva 14.0%
  • Gaultheria Fragrantissima Oil 12.0%
  • Eucalyptus Globulus Oil 0.80%, Base q.s.

Zandu Balm Ultra Power

  • Menthol 20%
  • Oil of Gaultheria 25%
  • Cajuput Oil 5%
  • Clove Oil: 5%
  • Capsaicin Extract 0.02%

Zandu Gel Balm Junior

  • Mentha sp – Satva 6%
  • Gaultheria fragrantissima – Oil 1%
  • Cinnamomum camphora – Satva 11%
  • Syzygium aromaticum Oil 0.3%
  • Trachyspermum ammi Satva 0.1%
  • Eucalyptus globulus – Oil 2%
  • Myristica fragrans – Oil 0.5%
  • Origanum majorana – Oil 0.5%
  • Quinazarine Green SS, Base q.s.

झंडु बाम के फायदे | Benefits of Zandu Balm in Hindi

  1. यह एक पीड़ाहारी बाम है।
  2. इसे बाहरी रूप से प्रयोग किया जाता है।
  3. यह आयुर्वेदिक हर्बल लेप है।
  4. इसे लगाने से जोड़ों और मांसपेशियों के जकड़न से राहत मिलती है।
  5. जोड़ों के दर्द, जकड़न, सूजन, गठिया, आदि में भी यह दर्दनिवारक और सूजन दूर करने के गुण के कारण लाभकारी है। मालिश करने से जोड़ों में गर्माहट आती है और रक्तप्रवाह ठीक होता है।
  6. सिर के दर्द में इसे माथे पर लगाने से ठंडक मिलती है, सूजन कम होती है, नसों को आराम मिलता है और इन सब असर से दर्द में राहत होती है।
  7. गर्दन के दर्द, पीठ के दर्द, मांसपेशियों के दर्द आदि में भी यह सूजन को दूर करने में और दर्द निवारक गुण के कारण लाभकारी है। यह जब हलकी मालिश के साथ लगते हैं तो दर्द वाले हिस्से में आराम मिलता है।
  8. मोच, मांसपेशियों के दर्द, खिचाव, समेत यह सभी इसी तरह की समस्याओं तथा वात रोगों में बाहर से प्रयोग की जा सकने वाली उत्तम हर्बल दवाई है।
  9. इससे मालिश करने से सर्दी-जुखाम के लक्षणों में लाभ होता है।
  10. जुखाम-कफ आदि में इसे लगाने से नाक खुलती है, कंजेशन में राहत होती है और मालिश करने से खून का दौरा ठीक होता है।
  11. इसमें मिथाइल सेलीसाईलेट है जो की वात-रोगों में musculoskeletal disorders में लाभप्रद है।
  12. यह दर्द-निवारक और सूजन दूर करने के गुणों से युक्त है।
  13. इसको लगाने से आराम मिलता है।
  14. इसे प्रयोग करना आसान है।
  15. यह बाम भरोसेमंद ब्रांड झंडु से है। अब झंडु बाम नाम तो बाम का ही एक पर्याय बन है।

झंडु बाम के चिकित्सीय उपयोग | Uses of Zandu Balm in Hindi

  1. आर्थराइटिस, गठिया Arthritis
  2. पीठ दर्द Backache
  3. सर्दी-खांसी-जुखाम Cold
  4. सिर दर्द Headache
  5. सूजन Inflammation
  6. जोड़ों का दर्द Joint Pain
  7. घुटनों का दर्द Knee Pain
  8. मांसपेशियों का दर्द Muscle Pain
  9. गर्दन और कंधे का दर्द Neck & Shoulder Pain
  10. मोच Sprain

झंडु बाम कैसे प्रयोग करें?

झंडु बाम को कितने दिन लगाना है और यह कितनी देर में काम करती है, यह बहुत सारे फैक्टर्स पर निर्भर है, जैसे दर्द की गंभीरता, कारण, प्रकार, उम्र, शारीरिक बनावट, ताकत आदि। इस लिए हो सकता है, इसे लगाने के बाद आपको तुरंत ही दर्द से राहत न मिले। यह भी हो सकता है की परिणाम सभी के लिए एक जैसे न हों।

क्योंकि यह बाह्य प्रयोग के लिय है, इसलिए इसे लगाने से कोई हानि नहीं है।

यह लोकल एप्लीकेशन के लिए है। प्रभावित स्थान पर इसे बाहरी रूप से जरुरत के अनुसार हल्की मालिश के साथ लगायें। मालिश करने से एक तो खून का दौरा सही होगा और दूसरा यह दवा के अवशोषण में भी मदद करेगा।

सावधनियाँ/ साइड-इफेक्ट्स/ कब प्रयोग न करें Cautions/Side-effects/Contraindications in Hindi

  1. बड़ों वाला बाम बच्चों को न लगायें।
  2. बाम के जार को बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
  3. लगाने के बाद हाथ अच्छे से साफ़ कर लें।
  4. अगर गलती से आँख में लग जाए तो आँख को ठन्डे पानी के छीटे मार कर धो लें।
  5. याद रखें यह बाम केवल और केवल बाह्य प्रयोग के लिए है। इसका सेवन नहीं करें और बच्चों के आस-पास यह न रखें। बच्चे उत्सुकतावश इसे मुख में डाल सकते हैं।
  6. बहुत छोटे बच्चों पर इसका प्रयोग न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.