Abhayarishta अभयारिष्ट Details in Hindi

अभयारिष्ट एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका प्रयोग अर्श/बवासीर के उपचार में होता है। इस दवा का मुख्य घटक अभया या हरीतकी है। हरीतकी सौम्य विरेचक, कसैली, भूख को बढ़ाने वाली, पाचन में सहायता देने वाली, बढ़े पित्त को कम करने वाली, और एंटीऑक्सीडेंट है।

Abhayarishta is a polyherbal classical Ayurvedic medicine used in treatment of pile. Its use gives relief in constipation and cures diseases of abdomen. It removes obstruction in elimination of urine and stool. Here information is given about complete list of ingredients, properties, uses and dosage of this medicine in Hindi language.

अभयारिष्ट एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका प्रयोग अर्श/बवासीर के उपचार में होता है। इस दवा का मुख्य घटक अभया या हरीतकी है। हरीतकी सौम्य विरेचक, कसैली, भूख को बढ़ाने वाली, पाचन में सहायता देने वाली, बढ़े पित्त को कम करने वाली, और एंटीऑक्सीडेंट है। हरीतकी पेट की गैस, कब्ज, दस्त, पेचिश, पाचन संबंधी विकार, उल्टी, बढ़े हुए जिगर और तिल्ली, खांसी और दमा, और चयापचय के लिए इलाज, के लिए प्रयोग की जाती है।

अभयारिष्ट आठ प्रकार के उदर रोगों को नष्ट करती है। यह कब्ज़ और सूजन को दूर करती है। यदि किसी को बवासीर के शुरुवाती लक्षण हो तो इस दवा का प्रयोग बावासीर को बढ़ने से रोकता है। अभयारिष्ट पेट के विकार्रों में भी लाभदायक है। यह पाचंन को सही करती है। यह मल-मूत्र को साफ़ करती है। अभयारिष्ट को कई महीनों तक लिया जा सकता है।

नीचे इस दवा के घटक, गुण, सेवनविधि, और मात्रा के बारे में जानकारी दी गयी है।

घटक Ingredients

  • Abhaya (Haritaki) Terminalia chebula Pericarp 4।8 kg
  • Mridvika (Draksha) Vitis vinifera Dry Fruit 2।4 kg
  • Vidanga Embelia ribes Fruit 480 g
  • Madhuka Kusuma (Madhuka) Madhuca indica Flower 480 g
  • Jala for decoction Water 49।152 liter reduced to 12।288 liter
  • Guda Jaggery 4।8 kg
  • Gokshur Tribulus terrestris Fruit 96 g
  • Trivrita (Trivrit) Operculina turpethum Root। 96 g
  • Dhanya (Dhanyaka) Coriandrum sativum Fruit 96 g
  • Dhataki Woodfordia fruticosa Flower 96 g
  • Indravaruni Citrullus colocynthis Root। 96 g
  • Cavya Piper retrofractum Stem 96 g
  • Madhurika Foeniculum vulgare Fruit 96 g
  • Sonth Zingiber officinale Rhizome 96 g
  • Danti Baliospermum montanum Root 96 g
  • Mocarasa Salmalia malabarica Exd। 96 g

मुख्य गुणधर्म और उपयोग Qualities and therapeutic uses

फायदे benefits of Abhayarista

  • अभयारिष्ट विरेचक है जो की आंत के संकुचन को बढ़ा कर कब्ज़ दूर करता है।
  • अभयारिष्ट का उपयोग पाचन में सुधार करता है।
  • यह एंटीऑक्सीडेंट है।
  • यह जिगर की रक्षा करता है और लिवर फंक्शन में सुधार करता है।

चिकित्सीय उपयोग

  • बवासीर में उपयोगी
  • विबंध/कब्ज (constipation)
  • जलोदर
  • अर्श (piles)
  • उदर रोग (diseases of abdomen)
  • मुत्रविबंध (retention of urine), पेशाब करने में कठिनाई, कम पेशाब होना
  • अग्निमान्द्य (digestive impairment), पेट की गैस, पेट फूलना, एसिडिटी

सेवनविधि और मात्रा How to take and dosage

  1. इस दवा को 12-24 ml की मात्रा में लिया जाना चाहिये।
  2. इसे दिन में दो बार, सुबह और शाम पानी की बराबर मात्रा मिला कर लेना है।
  3. इसे भोजन करने के बाद लिया जाना चाहिये।
  4. अधिक मात्रा में लेने से पेट की गड़बड़ी, पेट में दर्द और लूज़ मोशन हो सकते हैं।
  5. गर्भावस्था के दौरान इसका सेवन गर्भपात का कारण बन सकता है।
  6. इसलिए गर्भावस्था में इसका सेवन न करें।

Where to buy

आप इस दवा को सभी फार्मेसी दुकानों पर या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

अभयारिष्ट को बहुत सी आयुर्वेदिक फार्मास्यूटिकल कंपनियां बनाती है जैसे की बैद्यनाथ, डाबर, सांडू आदि।

6 thoughts on “Abhayarishta अभयारिष्ट Details in Hindi

  1. hello ji mere ko piles kee problem lagti hai ain kiya loon jisse mijhe araam mile kiyonke mujhe guda duwar per jalan hot hain sayad ander kee traf piles problem hain pls koi dava batayen jisse mujhe aaaram mile

  2. Abhi 1month phle Meri baby hui h …operation se….aur 15 din se meko bawasir k problem ho rhe h….kya m abhyrist pu sakati hu…….operation hue 1 mahina hua h

  3. Hame khooni babasir hai kya abhayrishta ke sewan se hamesa ke liye thik hosakta hai kya or kitne din tak sewan karna hoga or meri age 18yers hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.